1,271 PGT recruitment 2015 by HSSC

HSSC invites applications for PGT teachers
The Haryana Staff Selection Commission (HSSC) has invited
online applications to fill up 1,271 posts of postgraduate
teachers (PGT) HES-II (Group B services).
Out of these, 25 posts are in the Mewat cadre. The candidates
applying for these should have certificate of the Haryana
Teachers Eligibility Test (HTET) or School Teachers Eligibility
Test (STET).
Except for Mewat district, of the 1,246 posts of various
subjects of PGT, 446 posts are of computer science, 715 of
fine arts and 85 of music. Similarly, for Mewat cadre, out of
the 25 posts of various subjects, five are of computer science,
17 of fine arts and three of music.
The online application can be filled up from August 21 to
September 21. For applying online, the candidates can visit
the website of the commission

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पड़े पीजीटी एचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाएं) के कुल 1271 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये
चंडीगढ, 4 जुलाई- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने रिक्त पड़े पीजीटी एचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाएं) के कुल 1271 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं।
कुल 1271 पद पीजीटी एचईएस-2 (ग्रुप बी सेवाएं) सेवा के हैं, जिसमें 25 पद मेवात क्षेत्र कैडर के शामिल हैं। उम्मीदवार के पास के आवेदन किये जाने वाले पीजीटी के सम्बंधित विषय का हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा संचालित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटैट)/स्कूल अध्यापक पात्रता परीक्षा (स्टैट) उतीर्ण करने का प्रमाण-पत्र होना चाहिए। यदि उम्मीदवार विज्ञापन के बाद साक्षात्कार की तिथि तक एचटैट की परीक्षा उतीर्ण करता है तो वह साक्षात्कार के लिए पात्र होगा।
जिला मेवात को छोड़कर पीजीटी के विभिन्न विषयों के 1246 पदों में पीजीटी कम्प्यूटर साइंस के 446 पद, पीजीटी फाईन आर्टस के 715 पद और पीजीटी संगीत के 85 पद शामिल हैं। इसी प्रकार केवल मेवात कैडर के लिए विभिन्न विषयों के पीजीटी के 25 पदों में पीजीटी कम्प्यूटर साइंस के 5 पद, पीजीटी फाईन आर्टस के 17 पद और पीजीटी संगीत के 3 पद शामिल हैं।
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 अगस्त, 2015 से 21 सितम्बर, 2015 तक किये जा सकते हैं। इसके उपरान्त वेबसाइट लिंक उपलब्ध नहीं होगा।
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 24 सितम्बर, 2015 होगी। वर्णित श्रेणी के पदों की सीधी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइटwww.hssc.gov.in पर जाकर किया जा सकता है। पदों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की वैबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.