309 प्राइवेट स्कूल एग्जिस्टग सूची में शामिल

सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के 309 स्कूलों को एग्जिस्टग सूची में शामिल किया है। एग्जिस्टग सूची में शामिल होने के बाद इन स्कूलों को 2007 से पहले पुराने नियमों के तहत मान्यता मिलने का रास्ता खुल गया है।

संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा, प्रधान सचिव राजेश ने सीएम के पूर्व ओएसडी जवाहर यादव का आभार व्यक्त किया है।

संघ के अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने बताया कि पूर्व सरकार ने 31 मार्च 2007 से पहले के स्कूलों को पुराने सबूतों के आधार पर 30 सितंबर 2014 तक एग्जिस्टग सूची में डालने के लिए एक मौका दिया था। इसके बाद 31 दिसंबर 2015 तक फिर एक ओर मौका दिया, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी एग्जिस्टग सूची नहीं बनाई गई। इसके लिए मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रधान सचिव राजेश की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति भी दी गई थी।

जिसके बाद पिछले दिनों प्राइवेट स्कूल संघ ने अस्थाई स्कूलों को एक वर्ष का समय देने व एग्जिस्टग स्कूलों की सूची जारी न करने के विरोध स्वरूप करनाल में हजारों की संख्या में प्राइवेट स्कूल संचालकों ने प्रदर्शन किया था। जिसके चलते अब सरकार ने एग्जिस्टग स्कूलों की सूची जारी कर दी है।

हिसार के 89, फतेहाबाद के 37, कैथल के 17, पलवल के 01, करनाल के 01, पानीपत के 44, रोहतक के 11, अंबाला के 03, गुरुग्राम के 07, कुरुक्षेत्र के 39, सिरसा के 37, भिवानी के 10, झज्जर के 12, महेंद्रगढ़ के 01 स्कूल को मिला एग्जि¨स्टग सूची में शामिल किया है।

Haryana PGT work distribution

हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पीजीटी शिक्षकों के कार्य को आबंटित करने के लिए दिशानिर्देश किए जारी

    इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि कक्षा के प्रत्येक सैक्शन मेें 40 विद्यार्थी होंगे। दूसरे सैक्शन में 50 छात्रों की स्वीकृति मिलेगी तथा तीसरा सैक्शन 90 छात्रों की क्षमता के उपरांत ही सृजित किया जाएगा। इसी प्रकार, चौथा सैक्शन 130 विद्यार्थियों की क्षमता के उपरांत ही बनाया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि स्कूल की कुल अवधि 6 घण्टे होगी, जिसमें प्रार्थना के लिए 20 मिनट और आधी छुट्टी के लिए 30 मिनट होंगे। स्कूल के केलेंडर के अनुसार प्रतिदिन आठ पीरियड लगेंगे। पहले चार पीरियड 45 मिनट के होंगे, जबकि अंतिम चार पीरियड 40 मिनट के होंगे। पीजीटी अध्यापकों को दिन में अधिकतम 6 पीरियड कवर करने होंगे और प्रत्येक सप्ताह 36 पीरियड होंगे।

    प्रवक्ता ने बताया कि 9वीं और 10वीं कक्षाओं के पीरियड में अंग्रेजी के पीरियड को पीजीटी अंगे्रजी पढ़ाएगा। यदि अमुक स्कूल में पीजीटी अंग्रेजी उपलब्ध नहीं है तो यह कार्य पीजीटी समाजशास्त्र को दिया जाएगा।

गणित का पीरियड गणित का पीजीटी शिक्षक लेगा। यदि पीजीटी गणित का शिक्षक स्कूल में उपलब्ध नहीं है तो पीजीटी फिजिक्स इस कार्य को करेगा। साइंस के विषय को फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलोजी के अध्यापक पढ़ाएंगे।

इसी प्रकार, हिंदी विषय को पीजीटी हिंदी पढाएगा, यदि स्कूल में पीजीटी अध्यापक उपलब्ध नहीं है तो इस कार्य को पीजीटी संस्कृत करेगा। उन्होंने बताया कि समाजशास्त्र को अर्थशास्त्र, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, इतिहास, मनोविज्ञान, सोशोलोजी का पीजीटी अध्यापक पढाएगा।

इसी प्रकार, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, ड्राइंग, संगीत, गृह विज्ञान के विषयों को सम्बन्धित पीजीटी ही पढ़ाएंगे, जबकि शारीरिक शिक्षा में शारीरिक शिक्षा, डीपीई के अध्यापक पढ़ाएंगे, यदि पीजीटी शारीरिक शिक्षा उपलब्ध नहीं है तो यह कार्य डीपीई निभाएगा।

    उन्होंने बताया कि 11वीं और 12वीं कक्षा के पीरियड के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आर्टस में अंग्रेजी के आठ, हिंदी के छ:, इतिहास के आठ, राजनीति विज्ञान के आठ, गणित, भूगोल के आठ, आईसीटी और कम्प्यूटर साइंस के छ:, एजुसैट, लाइबे्ररी, खेल, लाइफ स्किल, श्रमदान, योगा, टीपी तथा अन्य सीसीए के चार पीरियड होंगे।

इसी प्रकार, कॉमर्स में अंग्रेजी के आठ, हिंदी के छ:, कॉमर्स, अकाउंटेंसी, इक्रोमिक्स, गणित के आठ, कम्प्यूटर साइंस के छ:, एजुसैट, लाइबे्ररी, खेल, लाइफ स्किल, श्रमदान, योगा, टीपी तथा अन्य सीसीए के चार पीरियड होंगे।

    उन्होंने बताया कि मैडिकल विषय में अंग्रेजी और हिन्दी विषय के छ:, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलोजी के 10, तथा कम्प्यूटर साइंस के चार, एजुसैट, लाइबे्ररी, खेल, लाइफ स्किल, श्रमदान, योगा, टीपी तथा अन्य सीसीए के चार पीरियड होंगे। इसी प्रकार, नॉन मैडिकल में अंग्रेजी और हिंदी के छ:, फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बायोलोजी के 10, तथा कम्प्यूटर साइंस के चार, एजुसैट, लाइबे्ररी, खेल, लाइफ स्किल, श्रमदान, योगा, टीपी तथा अन्य सीसीए के चार पीरियड होंगे।

CBSE NET exam schedule

CBSE NET एग्जाम का शेडयूल जारी, एक अगस्त से करें अप्लाई

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (NET) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है. इस बार नेट नवंबर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों में होगी. इसके लिए 1 अगस्त से अप्लाई किए जा सकेंगे.

इस संबंध में 24 जुलाई से विस्तृत अधिसूचना उपलब्ध होगी. जुलाई माह में होनी वाली इस परीक्षा की आवेदन तिथि के लिए हजारों विद्यार्थी इंतजार कर रहे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार 1 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन सीबीएसई नेट की ऑफुशियल वेबसाइट से किया जा सकेगा.

आवेदन प्रक्रिया 30 दिनों तक चलेगी. 30 अगस्त के बाद ऑनलाइन आवेदन नहीं किया जा सकेगा. भुगतान शुल्क -शुल्क का भुगतान 31 अगस्त तक किया जा सकेगा.

-अब तक हुई परीक्षाओं में हिमाचल में नेट परीक्षा के लिए सीबीएसई की तरफ से दो सेंटर बनाए गए हैं. -इनमें धर्मशाला और शिमला शामिल हैं. -कैंडिडेट्स आवेदन के समय सेंटर का चयन कर सकता है. हिमाचल से नजदीक चंडीगढ़ में सेंटर बनाया गया है.

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए ग्रेजुएशन में 55 प्रतिशत से अधिक नंबर पाने वाले आवेदन कर सकते हैं. -इसमें होने वाले सफल कैंडिडेट्स यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय सहित उच्च शिक्षा संस्थानों में सहायक प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की पात्रता हासिल करते हैं. -इसके माध्यम से पीएचडी और डीफिल में दाखिला भी मिलता है. -इस परीक्षा के जरिये जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) भी अवार्ड की जाती है.

Top 10 polluted city in india

टॉप टेन दस प्रदूषित शहरों में सात उत्तर प्रदेश के हैं.
PM 10 की दृष्टि से सर्वाधिक प्रदूषित 10 शहरों की लिस्ट-

1. गाजियाबाद

2. इलाहाबाद

3. बरेली

4. दिल्ली

5. कानपुर

6. फिरोजाबाद

7. आगरा

8. अलवर

9. गजरौला

10. जयपुर

वो 5 शहर जहां तेजी से बढ़ रहा नाइट्रोजन डाइऑक्साइड-

1. दिल्ली

2. बादलपुर

3. पुणे

4. उल्हास नगर

5. कोलकाता

पीएम 10 का इंडेक्स वाहनों से निकलने वाले धुएं से सबसे ज्यादा बढ़ता है. इसके अलावा भवन निर्माण से उड़ने वाली धूल, सड़क पर वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल और रेगिस्तानी इलाकों से उड़ने वाली हवा में शामिल धूल कण भी इसके प्रमुख कारण हैं.

Pay structure of retired teacher in Haryana

शिक्षा  विभाग हरियाणा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की दोबारा सेवा लेने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा तय किये गए वेतनमान

पीजीटी के लिए-  29,000/- प्रतिमाह

टीजीटी/सी एंड वी के लिए-  26000/- प्रतिमाह

प्राथमिक शिक्षक के लिए- 21,000/- प्रतिमाह

http://www.schooleducationharyana.gov.in/downloads_pdf/circullers/2017/ReEmp04072017.PDF

See Also

Education News Haryana topic wise detail.