How to link PAN number and Aadhar

PAN और  Aadhar लिंक करने का तरीका 

तरीका 1 - 

नीचे दिए लिंक को ओपन करे डिटेल भरें और link aadhar पर क्लिक करें.

https://incometaxindiaefiling.gov.in/e-Filing/Services/LinkAadhaarHome.html

तरीका 2-

(UIDPN -space- Aadhar no. Pan no.) को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा।

एक SMS से आधार को पैन कार्ड लिंक करने की सुविधा : आयकर विभाग
आयकर विभाग ने करदाताओं को एसएमएस सुविधा का उपयोग कर आधार संख्या को पैन नंबर से लिंक करने के लिए कहा है। इनकम टैक्स विभाग ने SMS के माध्यम से आधार और पैन को आपस में लिंक करने के लिए कहा है।
इसके लिए किसी व्यक्ति को अपने फोन से बड़े अक्षरों में यूआईडीपीएएन के बाद खाली जगह छोड़कर अपनी आधार संख्या और फिर उसके बाद अपनी पैन संख्या UIDPN -space- Aadhar no. Pan no. को लिखकर 567678 या 56161 को एसएमएस भेजना होगा। इसके अलावा विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर भी इनको आपस में लिंक किया जा सकता है। 
UIDPAN<12 digit Aadhaar><10 digit PAN>

तरीका 3-
 रजिस्टर्ड यूजर के लिए
 www.incometaxindiaefiling.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करें 
Profile setting ओपन कर Link aadhar पर क्लिक करें और डिटेल भर दें .

============


See Also

Education News Haryana topic wise detail.