हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व शिक्षा मन्त्री हरियाणा सरकार से बैठक सम्पन्न


💥यह बैठक हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ द्वारा 13 मई को महेन्द्रगढ में विरोध प्रदर्शन करने के फलस्वरूप तय हुई थी। आज की बैठक में सरकार की ओर से माननीय शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, अतिरिक्त मुख्य सचिव व सचिव स्कूल शिक्षा हरियाणा पी के दास, निदेशक सकैंडरी शिक्षा हरियाणा राजीव रतन, निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा डाॅ. गरिमा मित्तल, व राज्य परियोजना निदेशक डॉ. एस एस फूलिया तथा अध्यापक संघ की ओर से राज्य प्रधान वजीर सिहँ, महासचिव सी.एन भारती, उप-महासचिव राजेन्द्र बाटु, राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजे सिंह भ्याण, संगठन सचिव बलबीर सिहं, प्रैस प्रवक्ता जगरोशन, उप प्रधान बलजीत सिंह, महिपाल चमरोड़ी, सचिव सत्यनारायण यादव, फरीदाबाद के प्रधान राज सिंह, हिसार के सचिव प्रभु सिंह शामिल हुए। 💥
बैठक के मुख्य बिंदु :-
💥 शिक्षा मंत्री व अधिकारियों ने अध्यापक संघ द्वारा चलाए गए नामांकन अभियान की  और सरकारी विद्यालयों में छात्र संख्या बढाने में अध्यापक संघ की भूमिका को सहराया गया। 💥
💥नवचयनित जेबीटी अध्यापकों को कार्यग्रहण करवाया जा रहा है। अब तक 6000 कार्यग्रहण कर चुके हैं। शेष को भी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार कार्यग्रहण करवाया जाएगा। मैरिट अनुसार जिला बदलने का आॅपसन पुन: लिया जाएगा। 💥
💥 जिला कैडर के अध्यापकों के लिए पुन: मेवात सहित अन्तरजिला स्थानान्तरण निति बनाई जाएगी।
💥सभी वर्गों की स्थानांतरण जून मास तक कर दिए जाएंगे।
💥 अध्यापक संघ की और से जोर देने पर जेबीटी अध्यापकों की 2nd Drive के ट्रान्सफर पहले करने का आश्वासन दिया।
💥 शिक्षा मंत्री ने गैस्ट टीचर्ज को पक्का करने के अपने वचनों को पूरा करने का पुन आश्वासन दिया।
💥 कम्प्यूटर टीचर 31 मई को नहीं हटाएं जाएंगे। इनका कान्ट्रैक्ट आगे बढाया जाएगा।
💥 रैशनलाईजेशन दिसम्बर माह तक कर दी जाएगी।
💥 दिसंबर 2018 तक की सभी रिक्तियों को नियमित तौर पर भरने के लिए हरियाणा स्लैक्शन बोर्ड को वैकेंसियां भेज दी जाएंगी।
💥 इन भर्तियों में सभी वर्गों का बैकलॉग को भी भरा जाएगा।
💥 सभी वर्गों की पदौन्नतियों की कार्यवाही जारी है। मुख्य अध्यापक, प्राचार्य, व ऊपर के अधिकारियों की पदोन्नति सूचियां शीघ्र जारी कर दी जाएगी।
💥 भाषा अध्यापकों के पद्दोन्नति मामले में विभाग तथ्यों पर आधारित रिकॉर्ड माननीय न्यायालय में कल 17 मई को प्रस्तुत करेगा। जैसे ही कोर्ट के आदेश होंगे उसकी अनुपालना करेगा। पैरवी में कोई ढिलाई नहीं रखी जाएगी।
💥 बच्चों की किताबें छुट्टियों से पहले मई के अन्तिम सप्ताह में पहुंच जाएंगी।
💥 बच्चों की देय राशियां वजीफा, वर्दी, स्टेशनरी आदि समय पर पहुंचना सुनिश्चित किया जाएगा।
💥 सीसीई स्कील पास बुक, अध्यापक डायरी आदि स्तर के आरम्भ में ही पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
💥 लम्बी छुट्टी पर जाने वाले अध्यापक /अध्यापिकाओं के स्थान पर लीव वैकेंसी का प्रावधान किया जाएगा।
💥 D. EL. Ed. की परीक्षा फीस कम करने पर विचार किया जाएगा और दोनों वर्ष की परीक्षा फीस अलग अलग हर साल परीक्षाओं के सयय ली जाएगी।
💥 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा अध्यक्ष व सचिव के जांच दस्तों की समीक्षा की जाएगी। अध्यापक संघ ने इसे तुरंत निरस्त करने की मांग की।
💥 जो अध्यापक नाॅन मैडिकल बी एस सी अलग से विज्ञान अध्यापक लगे हुए हैं उनकी दूसरे विषयों में अर्थात गणित अध्यापक की फिजिक्स, केमिस्ट्री में तथा विज्ञान अध्यापक की गणित प्राध्यापक के पद पर पदौन्नतियां की जाएंगी। सेवा नियम 2012 के शेष वांछित संशोधनों हेतु संगठन की अधिकारियों के साथ अलग से बैठक होगी।
💥 नीलम रानी व अन्य गैर शैक्षिक कोर्ट मामलों में सामान्यकरण की प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया।
💥 CCL स्वीकृति / MEDICAL BILLS के भुगतान हेतु आॅनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी तथा वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
💥 ए सी पी रूल 2013 के तहत स्वीकृत करने के मामले की समीक्षा की जाएगी और अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की वित्त विभाग से बैठक करवाए जाने का आश्वासन दिया।
💥 उच्च विद्यालय मुख्य अध्यापक रिवर्सन मामला न्यायालय में लम्बित है। उसमें भी उचित पैरवी करते हुए शीघ्र मामले को सुलझाने का आश्वासन दिया।
💥 मन्त्री महोदय ने आश्वासन दिया कि जब भी कोई स्कूल अपग्रेड होगा उसमें देय पद साथ ही स्वीकृत किए जाएँगे।
💥मांग पत्र में शामिल अन्य मांगो पर मन्त्री महोदय व अधिकारियों से शीघ्र ही पुन बैठकें होंगी।
💥 अध्यापक संघ के सुझाव पर शिक्षा की गुणवता के लिए जून माह में एक विस्तृत कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जारीकर्ताः*
*सीएन भारती (राज्य महासचिव हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ)*

2 comments:

  1. Sir, Haryana m special teacher की vacancy भी aani chahiye

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी हाँ स्पेशल टीचर की पोस्ट भी निकालनी चाहिए समय व् परिस्तिथि पर निर्भेर है

      Delete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.