12वीं पास गरीब युवतियां बन सकेंगी आइटी एक्सपर्ट

चंडीगढ़ : शहर और गांवों की 12वीं पास युवतियों को अब प्रदेश सरकार सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) एक्सपर्ट बनाएगी। तकनीकी शिक्षा विभाग के साथ मिलकर महिला विकास निगम 840 युवतियों का चयन कर न केवल इन्हें कंप्यूटर का प्रशिक्षण देगा, अपितु रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी दिलाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्री कविता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रत्येक जिले से 40 युवतियों का चयन कर इन्हें छह माह का कंप्यूटर कोर्स कराया जाएगा जिसमें आधारभूत ज्ञान के साथ ही एमएस विंडो, एमएस आफिस, टाइपिंग ट्यूटर, डाटाबेस प्रबंधन, इंटरनेट, ईमेल, टैली जैसे उपयोगी साफ्टवेयर शामिल रहेंगे।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.