जिंदगी के लिए 75 दिन के संघर्ष के बाद 68 साल की जे. जयललिता का निधन


6 बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जयललिता 22 सितंबर से अपोलो हाॅस्पिटल में एडिमट थीं। उन्हें लंग इन्फेक्शन था
सोमवार (05.12.2016) रात 11.30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। फाइनेंस मिनिस्टर ओ.पन्नीरसेल्वम तमिलनाडु के अगले सीएम होंगे।
इससे पहले,रविवार शाम उनकी पार्टी AIADMK ने एलान किया था कि जयललिता पूरी तरह रिकवर हो चुकी हैं।

  • रविवार शाम हालत बिगड़ने के बाद जयललिता को एक्स्ट्राकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन(ECMO)पर रखा गया। इसका तब इस्तेमाल होता है जब हार्ट या फेफड़ा जिंदा रहने के लिए जरूरी ऑक्सीजन प्रॉड्यूस करना बंद कर दे।
-यह डिवाइस बीमार शख्स की बॉडी से ब्लड निकालकर उसका कॉर्बन डाइआॅक्साइड लेवल कम करती है।
-इसके बाद रेड ब्लड सेल में ऑक्सीजन पम्प करती है। इससे पेशेंट को लाइफ सेविंग ब्लड मिलता है। उसके बचने के चांस 30%से 50%बढ़ जाते हैं। 
-ECMO के अलावा लंदन के डॉक्टर रिचर्ड बेले की भी मदद ली गई। केंद्र ने एम्स से डॉक्टरों की टीम चेन्नई भेजी थी।
जयललिता जिंदगी में चार वजहों से सुर्खियों में रहीं। 
पहला-एमजीआर,जो उम्र में उनसे 20 साल बड़े थे। उनके साथ जयललिता ने 28 फिल्में कीं। वे ही उन्हें राजनीति में लाए और AIADMK में अपना उत्तराधिकारी बनाया। इसे लेकर जयललिता का भारी विरोध भी हुआ।
दूसरा-शशिकला। उनके भतीजे वीएन सुधाकरन को जया ने अपना दत्तक पुत्र बनाया। 1995 में वीएन सुधाकरन की शादी पूरी दुनिया में चर्चित हुई। इस पर 100 करोड़ रुपए जो खर्च हुए थे। 17 दिसंबर 2011 को उन्होंने शशिकला और उसके परिवार को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। हालांकि,यह अलगाव भी 100 दिन ही चला।
तीसरा-उनकी लाइफस्टाइल। कहा जाता है था कि उनके पास 10 हजार से ज्यादा साड़ियां और तकरीबन 750 जोड़ी चप्पले थीं। 1996 में तत्कालीन जनता पार्टी के नेता और अब भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मुकदमा दायर कर आरोप लगाया था कि जयललिता ने 1991 से 1996 तक सीएम पद पर रहते हुए 66.44 करोड़ रुपए की बेहिसाब संपत्ति इकट्ठा की थी। 2015 में जयललिता 19 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद बरी हुईं
चोथा - जयललिता ने 13 साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.