Haryana cabinet decision

मंत्रिमंडल के प्रमुख फैसले
1. अर्द्धसैनिक बलों को भी सेना के पूर्व सैनिकों की तर्ज पर पुलिस में भर्ती किया जाएगा।
2. चार नवंबर को हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र होगा।
3, तीन नवंबर को पूर्व विधायकों और पूर्व सांसदों का पंचकूला में सम्मेलन होगा।
4. खिलाडी गीता फोगाट को पुलिस में डीएसपी बनाया गया।
5. खिलाडी राम लाल को सब इंस्पेकटर बनाया गया।
6. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का नाम बदलने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।
7. घंटों के बदले काम और मानदेय देने का फैसला।
8. छह हजार रूपये मानदेय और 3 हजार बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
9. 21 से 35 साल के युवाओं को मिलेगा बेरोजगारी भत्ता।
10. बेरोजगारी भत्ते की राशि में संसोधन किया गया।
11. 12वीं को 900 रूपये, बीए पास को 1500 रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
दादरी बना नया जिला, अंबाला हुआ पुलिस कमिश्नरी से बाहर
चंडीगढ़ (वेब डेस्क)। हरियाणा मंत्रिमंडल की मंगलवार को हुई बैठक में अंबाला-पंचकूला पुलिस कमिश्नरी से अंबाला को बाहर कर दिया गया है। अब पुलिस कमिश्नरी पंचकूला में ही रहेगी। मंत्रिमंडल ने दादरी को जिला बनाने की भी मंजूरी दे दी है। हरियाणा में अब जिलों की संख्या बढ़कर 22 हो जाएगी।
हरियाणा में इसके अलावा दस नए उपमंडल बनाए जाने को भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट ने अंबाला छावनी, बाढड़ा, बडख़ल, नारनौंद, बादली, उचाना, घरौंडा, रादौर, पुन्हाना और कालावाली को उपमंडल बनाने को हरी झंडी दी है। इसके अलावा दस नई तहसीलों को भी मंजूरी दी गई है। इनमें अंबाला छावनी, बडख़ल, बॉस, बादली, उचाना, अलेवा, लाडवा, रायपुर रानी, मतलौड़ा, कालावाली शामिल हैं। तीन नई सब तहसीलें भी बनाई गईं हैं। इनमें खिजराबाद, पालवास खेड़ी, चौपटा शामिल हैं।
कैबिनेट फैसलों को बारे में पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि बादली उझाना, मुनक, पीपली कुंजपुरा, पिनगवां, बड़ौली, पलवल, डहीना, खिजराबाद, नागपुर, तिगांव ढांड नए ब्लाक बनाए गए हैं। राज्य में अब ब्लाकों की संख्या 126 से बढ़कर 140 हो जाएगी। इसके अलावा गुडगांव का नाम गुरुग्राम और मेवात का नाम नूंह करने के फैसले को भी मंजूरी दी गई है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.