HBSE 10th 12th result पूरक परीक्षा में दसवीं में 38.64 और बारहवीं में 44. 94 फीसद हुए पास

पूरक परीक्षा में दसवीं में 38.64 और बारहवीं में 44. 94 फीसद हुए पास
जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की जुलाई माह में हुई पूरक परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में लड़कियों का परिणाम 47.16 और लड़कों का 43.78 फीसदी रहा। 10वीं में भी लड़कियां 38.68 तो लड़के 38.62 फीसदी परिणाम के साथ पिछड़ गए। 1सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं और 12वीं दोनों में शहरी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से आगे रहे। 12वीं में शहरी स्कूलों का 48.3 और ग्रामीण क्षेत्र का 43.10 फीसदी परिणाम रहा। इसी तरह 10वीं में शहरी 39.84 और ग्रामीण का 37.66 फीसदी रिजल्ट रहा। बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा ने यह जानकारी दी।जागरण संवाददाता, भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं की जुलाई माह में हुई पूरक परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं में लड़कियों का परिणाम 47.16 और लड़कों का 43.78 फीसदी रहा। 10वीं में भी लड़कियां 38.68 तो लड़के 38.62 फीसदी परिणाम के साथ पिछड़ गए। 1सोमवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने 10वीं 12वीं की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया। 10वीं और 12वीं दोनों में शहरी स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों से आगे रहे। 12वीं में शहरी स्कूलों का 48.3 और ग्रामीण क्षेत्र का 43.10 फीसदी परिणाम रहा। इसी तरह 10वीं में शहरी 39.84 और ग्रामीण का 37.66 फीसदी रिजल्ट रहा। बोर्ड प्रवक्ता मीनाक्षी शारदा ने यह जानकारी दी।जासं, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की पूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। पूरक परीक्षा में दसवीं में 38.64 और बारहवीं में 44. 94 फीसद विद्यार्थी ही पास हो सके हैं। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। अध्यक्ष ने बताया कि छात्र हित को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा पहली बार वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत दसवीं एवं बारहवीं कक्षा के कंपार्टमेंट, आंशिक अंक सुधार, अतिरिक्त विषय तथा सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत जुलाई में संपन्न हुई परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया गया है। बोर्ड सचिव अनिल नागर ने बताया कि बोर्ड की ओर से जुलाई में संचालित दसवीं कक्षा की पूरक परीक्षा में 17622 परीक्षार्थियों में से 6810 उत्तीर्ण हुए हैं। 9598 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट आई है, जबकि 1146 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। परीक्षा में 38.68 फीसद कामयाब लड़कियों की तुलना में 38.62 फीसद लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं। वहींबारहवीं की पूरक परीक्षा 46716 परीक्षार्थियों में से 20994 उत्तीर्ण हुए हैं।
=========================
March 2017 result below



March 2017 State topper

Click here to see 10th result
Online Registration -Secondary /Sr.Secondary Additional/Improvement Subject  
==============================




See Also

Education News Haryana topic wise detail.