Dadri 22th district of Haryana !

सरकार दादरी को 22वां जिला बनाने की तैयारी कर रही
सोनीपत | पंचायतचुनाव के बाद कुछ जिलों की सीमाओं में फेरबदल हो सकता है। सरकार दादरी को 22वां जिला बनाने की
तैयारी कर रही है। प्रदेश के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जो सर्वे के काम में जुटी है। सर्वे में जिलों की सीमाओं के निर्धारण करने के अलावा ब्लाक सब डिवीजन को शामिल किया है। उम्मीद है कि पंचायत चुनाव के बाद यह समिति अपनी रिपोर्ट सीएम मनोहरलाल को सौंप देगी। फिर मंत्रिमंडल इस पर विचार करेगा। यह जानकारी भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव ने दिव्यांक गार्डन में दी।
गौरतलब है कि भाजपा संगठनात्मक रूप से प्रदेश में पहले से 22 जिले मानती है। दादरी में भाजपा जिलाध्यक्ष की नियुक्त करती है। भाजपा अब दादरी को हकीकत में जिला बनाने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इसमें कुछ जिलों की सीमाओं का दोबारा निर्धारण किया जा सकता है। इसके अलावा कुछ नए ब्लाक या उप मंडलों का भी गठन किया जा सकता है। क्या गोहाना को भी जिला बनाया जाएगा इस पर वीरकुमार ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। जो टीम की रिपोर्ट आएगी उस पर विचार किया जाएगा।



www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.