जिले में एचटेट की निगरानी करेंगे 47 राजपत्रित अधिकारी

जिले में एचटेट की निगरानी करेंगे 47 राजपत्रित अधिकारी
जागरण संवाददाता, भिवानी : जिले में 14 व 15 नवंबर को आयोजित होने वाली एचटेट परीक्षा में सुरक्षा व गोपनीयता बनाए रखने के लिए उपायुक्त डॉ. साकेत कुमार ने 47 राजपत्रित अधिकारियों को नियुक्त किया है। इन अधिकारियों पर परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन की जिम्मेदारी
रहेगी।
उपायुक्त की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक भिवानी में एचटेट परीक्षा केंद्रों पर कृषि उपमंडल अधिकारी सतबीर, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दलबीर ¨सह, पशुपालन उप-निदेशक डॉ. जय¨सह, जिला वन अधिकारी आर.के. भाटिया, नरेश, जिला कल्याण अधिकारी सुमित्रा मेहत्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी कृष्ण लाल, भूमि संरक्षण अधिकारी रमेश कुमार चाहर व धर्म¨सह गिल, जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अजीत राठी, जिला रोजगार अधिकारी मंजू मान, जिला सांख्यिकी अधिकारी शिवतेज ¨सह को नियुक्त किया गया है।
इनके अतिरिक्त मत्स्य अधिकारी बलबीर ¨सह, बाल संरक्षण अधिकारी रितु, जिला नगर योजनाकार सतीश कुमार पूनिया, एटीपी सीताराम, जिला बाल कल्याण अधिकारी वजीर ¨सह दांगी, औद्योगिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक नवीन कुमार, लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ श्याम लाल, कृष्ण कुमार, ¨सचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता डीके चेरवाल, एसएल भाटी, आरके बोडवाल, एसडीओ विजय कादयान, बिजली विभाग के एसडीओ विक्रम, जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एसके मुंजाल, ¨सचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अमृत ¨सह आर्य को भिवानी में परीक्षा केंद्रों की जिम्मेदारी दी गई हैं। दादरी में राजकीय विद्यालय सांजरवास के प्राचार्य राकेश भारद्वाज, बिजली विभाग के एसडीओ मुकेश हुड्डा, राजकीय विद्यालय कितलाना के प्रवक्ता सुरेंद्र, हुडा एसडीओ नरेश शर्मा, नगरपरिषद भिवानी के कार्यकारी अधिकारी हरदीप ¨सह, मार्केट कमेटी के एसडीओ जगबीर ¨सह, राजकीय विद्यालय मंढौली कलां के प्रवक्ता राजबीर ¨सह, राजकीय विद्यालय देवराला के प्रवक्ता नरेंद्र पाल, राजकीय विद्यालय चांग के प्रवक्ता मुरारी लाल, राजकीय विद्यालय भिवानी के प्रवक्ता अतर ¨सह व राजकीय कन्या विद्यालय भिवानी के प्रवक्ता रमेश मल्हान को नियुक्त किया गया है। उपायुक्त के आदेशानुसार राजकीय विद्यालय कैरू के प्राचार्य कृष्ण कुमार, राजकीय विद्यालय मुंढ़ालखुर्द के प्राचार्य शमशेर ¨सह, राजकीय विद्यालय बडेसरा के प्राचार्य राज¨सह व राजकीय विद्यालय ¨झझर के प्राचार्य मनोज हुड्डा को सिवानी मण्डी तथा राजकीय विद्यालय बौंदकलां के प्राचार्य सुखपाल ¨सह, राजकीय कन्या विद्यालय सांवड़ के प्राचार्य मुकेश वशिष्ठ व राजकीय विद्यालय मोड़ी के प्राचार्य ईश्वर ¨सह को तोशाम उपमण्डल में एचटेट परीक्षा सम्पन्न करवाने की जिम्मेवारी सौंपी गई हैं।

www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.