Showing posts with label middle head. Show all posts
Showing posts with label middle head. Show all posts

Elementary School Head Master ESHM promotion ratio


According to service rule 2012 Elementary School Head Master (ESHM) cannot be recruited direct. Promotion is the only way to become a Elementary School Head Master (ESHM)
Recruitment in the Service- In the case of Elementary School Head Master (ESHM)
85% by promotion from amongst TGTs; and
7% by promotion from Hindi teachers; and
7% by promotion from Sanskrit teachers; and
1% by promotion from Punjabi teachers; or
(v) by transfer or deputation of an official already in service of any State Government, Government of India or from the Haryana State Education School Cadre(Group C) Service;
Education department haryana

Middle head duty

करीब एक साल से डीडी पावर के लिए शिक्षा विभाग से संघर्ष कर रहे मिडिल हेड की मांग पर विभाग ने मोहर लगा दी। स्वतंत्र मिडिल स्कूलों में अब मिडिल हेड की निगरानी में फंडों का वितरण होगा। वहीं सीनियर व हाई स्कूल के अंतर्गत आने वाले मिडिल स्कूलों के हेड सिर्फ बच्चों को मिड-डे मील वितरण और सरकार द्वारा बच्चों को मिलने वाले सभी प्रकार के फंडों का वितरण ही सिर्फ दे सकेंगे। इस सौगात से खुश होने की जगह मिडिल हेड में नाराजगी बढ़ती जा रही है। जून माह से डीडी पावर के लिए संघर्ष कर रहे मिडिल हेड का कहना है कि विभाग ने डीडी पावर देने में भेदभाव किया है, जिसका विरोध किया जाएगा। विभाग द्वारा दिए गए अधिकार से अब स्वतंत्र मिडिल स्कूलों के मुखिया शिक्षकों का वेतन निकलवाने से लेकर सभी प्रकार के फंडों की मैनेजमेंट खुद करेंगे। साथ ही एमडीएम, वर्दी, साइकिल, शौचालय, कमरे निर्माण, फर्नीचर व बच्चों के वजीफे से संबंधित मसलों पर मिडिल हेड अपनी निगरानी रख पाएंगे। वहीं सीनियर सेकेंडरी व हाई स्कूल के अंतर्गत आने वाले मिडिल हेड को इस तरह की कोई शक्ति नहीं दी गई है। इन्हें विभाग ने सिर्फ फंडों के वितरण की अनुमति दी है। इनके ऊपर ओवरआल प्रिंसिपल व मुख्य अध्यापक की निगरानी रहेगी। विभाग के इस फैसले से पानीपत के 65 मिडिल हेड को राहत मिली। वहीं इसकी जगह 112 मिडिल हेड नाराज हो गए। दरअसल, पानीपत में स्वतंत्र मिडिल स्कूल सिर्फ 65 ही हैं, वहीं सीनियर सेकेंडरी व हाईस्कूल के साथ 112 मिडिल स्कूल हैं। इन स्कूलों में मिडिल स्कूल में तैनात अध्यापकों का वेतन डीडी पावर का इस्तेमाल करते हुए प्रिंसिपल व मुख्याध्यापक ही निकलवाता है। सूत्रों की मानें तो फंडों के इस्तेमाल के लिए अलग-अलग बैंक खाता होता है। इन बैंक खातों पर राशि निकलवाने की पावर भी प्रिंसिपल या मुख्याध्यापक को ही होती है, वहीं स्वतंत्र मिडिल स्कूल में अब मिडिल हेड भी इन बैंक खातों का संचालन कर पाएंगे। मिडिल हेड जल्द शुरू करेंगे विरोध एलीमेंट्री स्कूल हेड मास्टर एसोसिएशन के प्रधान सुरेंद्र ने कहा कि विभाग ने स्वतंत्र मिडिल हेड को डीडी पावर देकर और अन्य मिडिल हेड को इससे दूर रखकर मिडिल हेड में अलगाव की कोशिश की। इसका एसोसिएशन विरोध करता है। शिक्षा विभाग के इस आदेश का विरोध करने के लिए जल्द ही जिले के सभी मिडिल हेड बैठक करेंगे। बैठक के बाद विभाग के डायरेक्टर से मिलकर विरोध दर्ज कराया जाएगा।

middle head

मिडिल स्कूल मुख्याध्यापकों को डीडीओ पावर आखिर मिल ही गई। वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग की ओर से अनुमोदन के लिए भेजी गई फाइल को मंजूरी दे दी है। 5548 मिडिल स्कूल मुख्याध्यापक अब आहरण-वितरण अधिकारी की शक्तियों का प्रयोग भी कर सकेंगे। 1उन्हें कार्य व दायित्वों का पत्र जारी कर दिया गया है। अभी तक उन्हें वित्त से जुड़े सभी निर्णयों के लिए उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के हेडमास्टर का मुंह ताकना पड़ता था। हरियाणा मास्टर वर्ग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश मलिक ने बताया कि संगठन

शिक्षा विभाग करेगा हाई स्कूल हेडमास्टरों के पद पर पदोन्नति

 शिक्षा विभाग ने हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति करने का निर्णय लिया है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी, सीएंडवी हिंदी, पंजाबी शिक्षकों से हाई स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदोन्नति के लिए आवेदन मांगे हैं। पदोन्नति के फार्म 26 अगस्त तक निदेशालय को भेजने होंगे।1स्कूल शिक्षा महानिदेशक द्वारा जारी पत्र क्रमांक-4/9-2013-एचआरजी-11(1) में कहा गया है कि विभिन्न कैटेगरी के पदोन्नति केस 26 अगस्त तक मुख्यालय को भेजे जाएंगे। इसमें मौलिक स्कूल मुख्याध्यापक, टीजीटी के केस एक जनवरी 2006 की वरिष्ठता सूची के 3541

See Also

Education News Haryana topic wise detail.