New jbt joining court case

J.B.T new joining Ki next date  19-08-2015. Stay continue.
जज ने कहा 27 याचिका कर्ता के कारण 9455 अध्यापको को जॉब से लंबे समय तक नहीं लटकाया जा सकता।
अतः उन्होंने याचिका कर्ता के वकीलो को बताया की 19 अगस्त को मै इन सभी मुकदमो का निपटारा
कर दूंगा।
CLICK HERE 9455 JBT JOINING FULL NEWS
साथ ही ऍम ऐ 2 न वाले वकीलो की तरफ से डाले गए 3 अन्य याचिकाओं में सरकार से जबाब भी माँगा। अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी ।

9455 चयनित जेबीटी की नियुक्ति पर रोक हटाने पर फैसला अब 19 को।
चंडीगढ़: शिक्षा विभाग हरियाणा में 9455 चयनित जेबीटी शिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी हाईकोर्ट में लंबित 17 विभिन्न याचिकाओं का सोमवार को भी सुनवाई के बाद निपटारा न हो सका। मामले पर अब आगामी सुनवाई 19 अगस्त को होगी और तब तक नियुक्तियों पर लगी रोक जारी रहेगी। सोमवार को हुई सुनवाई में जस्टिस दीपक सिब्बल की बेंच ने सभी याचिकाओं पर एक-एक कर सुनवाई की और जिन याचिकाओं में सरकार द्वारा जवाब दाखिल नहीं किया गया उनमे 1 सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया। हालाँकि सरकार की और से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश राठी ने मुख्य केस में दाखिल जवाब को ही अन्य केसों में कंसीडर करने का आग्रह किया परन्तु मामले में दाखिल 3 नई याचिकाओं के मद्देनजर बेंच ने 1 सप्ताह में सभी याचिकाओं में जवाब दाखिल करने का आदेश देते हुए 19 अगस्त को बहस निर्धारित की। बेंच ने कहा कि सिर्फ 27-28 याचिकाकर्ताओं के लिए 9455 चयनित जेबीटी उम्मीदवारों की नियुक्ति पर लंबे समय तक रोक लगाए रखना ठीक नहीं होगा इसलिए सभी पक्ष 19 अगस्त को बहस की तैयारी करके आए ताकि मामले का निपटारा किया जा सके। वंही सुनवाई के दौरान सरकार की और से बताया गया कि थम्ब इम्प्रेशन जाँच के बाद सिर्फ सही पाए जाने वाले चयनित जेबीटी को ही नियुक्ति दी जायेगी। यह भी बताया गया कि जाँच जारी है और अभी तक की जाँच में 2000 चयनित जेबीटी सही पाए गए है जिनको नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की जानी है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.