दीवारों पर पाठ लिखाने के बाद ही मिलेगा वेतन

दीवारों पर पाठ लिखाने के बाद ही मिलेगा वेतन

6प्राइमरी स्कूलों के मुखिया के पास नहीं बजट16जेब से करना पड़ेगा खर्च शिक्षकों ने जताया रोष

शिक्षा विभाग ने अधिगम संकेतक न लिखाने पर लगाई रोक

सख्ती :


Click here to enlarge image
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़ : प्रदेश सरकार ने प्राइमरी स्कूलों के मुखिया व प्रभारी का वेतन रोक दिया है। पगार अब तभी मिलेगी जब स्कूलों की दीवारों पर पहली से पांचवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए हंिदूी, अंग्रेजी व गणित के पाठ लिखे होंगे। अधिगम संकेतक यानि लर्निग इंडीकेटर को स्कूल मुखिया या इंचार्ज को अपनी जेब से पैसा खर्च कर लिखाना होगा, क्योंकि विभाग ने इसके लिए स्कूलों को कोई बजट आवंटित नहीं किया है। छह हजार से अधिक प्राइमरी स्कूल हेड टीचर्स और इंचार्ज ने इसके लिए राशि मुहैया कराने को पत्र भी लिखे, मगर एक रुपया तक नहीं मिला।1शिक्षा निदेशालय ने इसी बीच स्कूलों के सौंदर्यीकरण के लिए पांच हजार रुपये की राशि जारी कर दी पर अधिगम संकेतक के लिए अलग से कोई बजट नहीं दिया। इन्हें दीवारों पर लिखने में बारह से पंद्रह हजार रुपये प्रति स्कूल खर्च आना है। इतनी बड़ी राशि कोई स्कूल मुखिया व प्रभारी अपनी जेब से लगाने को तैयार नहीं है। इसी कारण अधिकांश स्कूलों में अभी तक अधिगम संकेतक लिखने की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। 1स्कूलों को बजट आवंटन हुआ या नहीं, शिक्षा निदेशालय ने इस पर गौर किए बिना 25 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारियों को प्राइमरी स्कूल मुखिया का वेतन जारी न करने के निर्देश दे दिए। जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी खंड शिक्षा अधिकारियों, मिडिल, हाई एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य को पत्र लिख अगस्त महीने का वेतन जारी न करने के निर्देश दिए गए हैं। निदेशालय का आदेश लागू होने पर लगभग साढ़े छह हजार प्राइमरी स्कूलों के मुखिया को सितंबर में वेतन नहीं मिलेगा। याद रहे कि बीते 16 जुलाई को शिक्षा विभाग ने अधिगम संकेतक लिखाने का पत्र स्कूलों को भेजा था। 1निदेशालय के निर्णय का करेंगे विरोध 1राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान विनोद ठाकरान प महासचिव दीपक गोस्वामी ने कहा कि अधिगम संकेतक दीवारों पर लिखना अच्छी पहल है। 1 स्कूल शिक्षा विभाग इसके लिए बजट मुहैया कराए। स्कूल मुखिया अपनी जेब से पंद्रह हजार रुपये खर्च नहीं कर सकता। उसे भी अपना घर चलाना है। अगस्त महीने का वेतन सितंबर में अगर स्कूल हेड टीचर्स को नहीं मिला तो इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। जल्द ही इस मामले को स्कूल शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के समक्ष उठाएंगे।
taken from
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.