अध्यापिकाओं ने पीटकर कमरे में बंद किया, छात्र ने नहर में कूद दी जान

अध्यापिकाओं ने पीटकर कमरे में बंद किया, छात्र ने नहर में कूद दी जान
दो आरोपी अध्यापिकाओं पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज
अमर उजाला ब्यूरो
संगरूर। संत अतर सिंह अकादमी के दसवीं कक्षा के छात्र को दो अध्यापिकाओं ने पहले जमकर पीटा और फिर कमरे में बंद कर दिया।
छात्र इससे इस कदर प्रताड़ित हुआ कि उसने हरीगढ़ नहर में छलांग लगाकर जान दे दी।मामले में पुलिस ने दोनों अध्यापिकाओं खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
बडरूखां पुलिस चौकी के प्रभारी हरदयाल दास ने बताया कि संत अतर सिंह अकादमी के दसवीं कक्षा के छात्र जसजीवन सिंह (16) ने 27 अगस्त को हरीगढ़ नहर में छलांग लगा दी थी। गोताखोरों ने दो दिन के बाद जसजीवन का शव बरामद किया।
इसके बाद जसजीवन के ताया भुपिंदर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसके भतीजे जसजीवन सिंह को अकादमी की दो अध्यापिकाओं जसविंदर कौर और ऊषा रानी ने इतना प्रताड़ित किया कि वह आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो गया।
भुपिंदर के मुताबिक दोनों अध्यापिकाओं ने जसजीवन को न केवल जमकर पीटा बल्कि उसे कमरे में बंद भी कर दिया। अपनी इस बेइज्जती से परेशान जसजीवन ने नहर में छलांग लगा खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों अध्यापिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज करकार्रवाई शुरू कर दी है।
संत अतर सिंह अकादमी के 10वीं के छात्र ने हरीगढ़ नहर में लगाई छलांग
www.facebook.com/teacherharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.