Improvement in education, school will be hitec

विभाग ने शिक्षा में सुधार के लिए बनाई योजना हाइटेक होंगे स्कूल ।
पहली से पांचवी छठी से आठवीं कक्षा की होंगी परीक्षाएं
गवर्नमेंट स्कूलों के स्टूडेंट्स का डाटा होगा ऑनलाइन
अब राजकीय स्कूल भी हाइटेक होने जा रहे हैं। इसके लिए प्रत्येक विद्यार्थी की शिक्षा का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा। राजकीय स्कूलों में शिक्षा का सुधार करने के लिए यह योजना तैयार की गई है, जिसके तहत 28 से 31 जनवरी तक पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा ली जाएगी। इतना ही नहीं विद्यार्थियों के परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर उसकी रिपोर्ट भी चंडीगढ़ में शिक्षा निदेशालय को भेजी जाएगी, जिसके बाद यह डाटा स्कूल में होने वाली परीक्षाओं के बाद तुरंत ऑनलाइन अपडेट किया जाएगा।
पहुंचे तैयार प्रश्न पत्र :
जिला स्तर पर इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए पहली से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए तैयार प्रश्न पत्र भी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहुंच चुके हैं। वहीं छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए प्रश्नपत्रों को स्कूल शिक्षक ही तैयार करेंगे। सभी स्कूलों में 28 जनवरी से 31 जनवरी तक परीक्षाएं ली जाएंगी। इसके बाद दो फरवरी तक मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में विद्यार्थियों के प्राप्त अंकों की रिपोर्ट बनाकर भेजी जाएगी। जिला स्तर पर रिपोर्ट आने के बाद पांच फरवरी तक इस रिपोर्ट को चंडीगढ़ में मौलिक शिक्षा निदेशालय को भेजा जाएगा।
योजना सुधारेगी शिक्षा का स्तर:
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी धीरज मलिक ने बताया कि यह योजना स्कूलों में शिक्षा सुधार लाने में कारगर साबित होगी। पहली से पांचवी कक्षा तक के प्रश्न पत्र पहुंच चुके हैं। 28 से 31 जनवरी तक स्कूलों में परीक्षाएं होंगी। इसके बाद स्कूलों से वर्गों के अनुसार डाटा लेकर निदेशालय को भेजा जाए ।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.