आज नहीं लगने देंगे स्कूल भिवानी

आज नहीं लगने देंगे स्कूल भिवानी : प्रदेश के बड़े अध्यापक संगठन हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने ऐलान किया है कि मतदाता दिवस के दिन यानी 25 जनवरी को रविवार का अवकाश है तथा अध्यापक स्कूलों में हरगिज नहीं जाएंगे। अगर सरकार ने किसी तरह की मनमानी की तो अध्यापक संघ बर्दाश्त नहीं करेगा व आंदोलन किया जाएगा। प्रदेश के अध्यापक संघ ने ऐलान किया है कि रविवार एवं राजपत्रित अवकाश के दिन स्कूल नहीं लगने दिए जाएंगे। आज भिवानी में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मासटर वजीर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार राजपत्रित अवकाशों के दिन कोई न कोई आयोजन कर देती है, चाहे वह महान व्यक्तियों की जयंती (गांधी जयन्ती, 2 अक्तूबर), चाहे त्योहार (क्रिसमस व मकर संक्राति) या रविवार हो। इसी कड़ी में 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाने के नाम पर रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है। उन्होंने कहा कि शिक्षा अधिकार कानून 2009 अध्यापकों से गैर शिक्षक कार्य लेने पर रोक लगाता है। इसी को मानते हुए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव टीसी गुप्ता ने तीन दिन पहले पत्र जारी किया है कि मौलिक स्कूल अध्यापकों से गैर शैक्षिक कार्य नहीं लिया जाएगा। दूसरी तरफ छुट्टी वाले दिन मतदाता दिवस मनाने के लिए स्कूलों में आने की बात कह रहे हैं। यह विरोधाभास समझ से परे है। मतदान सम्बंधी ड्यूटी रद्द की जा चुकी हैं। वैसे तो बीएलओ को छोड़ कर अन्य अध्यापकों का मतदाता दिवस के दिन कोई कार्य नहीं है, फिर भी सरकार अध्यापकों को रविवार की छुट्टी या अन्य राजपत्रित अवकाश के दिन बुलाकर काम लेना चाहती है तो विभाग को प्रतिपूर्ति अवकाश का पत्र जारी करना चाहिए। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष मा. वजीर सिंह, जिला प्रधान सुखदर्शन सरोहा नेे कहा कि अध्यापक रविवार को अवकाश मनाएंगे व छुट्टी के दिन स्कूल नहीं जाएंगे। सरकार व विभाग के अधिकारी शैक्षिक कलेंडर से अनावश्क व मनमानी छेडख़ानी करके वातावरण बिगाड़ने का काम कर रहे हैं। अध्यापक संघ इस डराने-धमकाने की नीति के माध्यम से खौफ पैदा करने का कड़ा विरोध करेगा। अध्यापक संघ ने यह सूचना सभी जिला व खण्ड कमेटियों के माध्यम से अध्यापकों को दे दी है। अध्यापकों में रोष है और वे स्कूल नहीं जाएंगे। हरियाणा एजुकेशन मिनिस्ट्रीय स्टाफ एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संदीप सांगवान का भी कुछ ऐसा ही कहना था।
There's no school today will
Bhiwani: Haryana School Teachers Association of State announced the largest teacher organization that voter's Day holiday, the day is Sunday January 25 will not go to schools and teachers. If the government will not tolerate any arbitrary teachers' union and the movement will be.
State Teachers Association has announced that Sunday and gazetted holidays will be taken out of school. Today Bhiwani Haryana State School Teachers Union Masters Wazir Singh said the BJP government gazetted holidays to celebrate someone's day, anniversary of the great men he (Gandhi Jayanti, 2nd October), whether festival (Christmas and Makar Sankranti ) or Sunday. This link is the name of Sunday January 25 voter Day holiday has been canceled.
The Right to Education Act 2009 prohibits teachers to non-teaching tasks. Assuming that the Secretary of the Department of Education has issued three days before TC Gupta fundamental school teachers will not be non-academic work. On the other hand, come to school on a holiday to celebrate the Day of the voters are saying. This paradox is beyond comprehension. Voting-related duties have been canceled. Well, except Bielo Voters Day's of no other teachers, even the government teachers or other gazetted holidays on Sunday called off plans to work in the department issuing the reimbursement should leave.
MA State of Haryana School Teachers Association. Wazir Singh, district head Sukdrshn Sroha umbrella body will celebrate the holidays and vacation days Sunday School teacher will not. The academic calendar unnecessary and arbitrary government and the authorities are working Cedkhani poisoning the environment. Teachers union through the coercive policy will oppose terrifying. Teachers Union district and block committees through the information given to teachers. Teachers and the school will not rage. Haryana State Education Association Sandeep Sangwan Ministryy staff had to say something similar.                

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.