"परीक्षाओं का मजाक बना रही है सरकार" फतेहाबाद :

सर्वकर्मचारी संघ से संबद्ध हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ ने छुट्टियों के समय स्कूल खोलने और एक दिन में दो-दो विषयों की परीक्षा लेने का विरोध करते हुए कहा है कि सरकार परीक्षाओं का मजाक बना रही है। सरकार का रवैया अगर ऐसा रहा तो अगले माह से आंदोलन तेज भी किया जा सकता है। शनिवार को संघ के राज्य कमेटी सदस्य राजपाल मिताथल, जिला प्रधान रघुनाथ मेहता जिला सचिव कृष्ण नैन की आेर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि हरियाणा सरकार शिक्षा विभाग के अधिकारी घोषित छुट्टियों को डकारना चाहते हैं और बिना योजना के अलग-अलग परीक्षाओं का नाम देकर बच्चों सरकारी शिक्षा विभाग के स्कूलों को बदनाम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अध्यापकों से अध्यापन के अलावा अनेक कार्य लिए जाते हैं जिनको बंद करना चाहिए। परीक्षाओं की योजना स्कूल आरंभ होने से पहले ही बननी चाहिए। कभी तो विभाग कहता है कि मासिक परीक्षाएं लेनी है, कभी कहता है जनवरी माह में 100 अंकों का पेपर लेना है, कभी कहता है समेस्टर सिस्टम लागू है। ऐसे में अध्यापक कैसी परीक्षाएं लें, इसको लेकर अध्यापक बच्चा दोनों असमंजस में रहता है। उन्होंने कहा कि 100 अंकों का पेपर वार्षिक परीक्षाओं में लेना होता है जबकि ये आनन-फानन में विभाग की मेल पर पत्र डाल देते हैं जिसकी सूचना स्कूलों को समय पर मिलती ही नहीं। दो दिन पहले सूचना आई कि 20 अंकों का पेपर लेना है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.