स्कूल स्तर पर स्पैट ट्रायल में और बी फार्म भरने होंगे जरूरी



www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana

स्कूल स्तर पर स्पैट ट्रायल में और बी फार्म भरने होंगे जरूरी

खेल प्रतिभा खोज प्रतिभाओं को तलाशने के लिए स्पैट (स्पोर्ट्स एंड
फिजिकल अप्टीट्यूड टेस्ट) में स्कूल स्तर के खिलाड़ियों को भाग
लेना जरूरी होगा। खेल विभाग स्कूल स्तर पर और बी फार्म भरने
जरूरी होंगे। स्कूल स्तर पर प्रथम चरण के ट्रायल 1 दिसंबर से शुरू होंगे। खेल
विभाग के निदेशक ने इस संदर्भ में सभी जिला खेल
अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं।
बता दें कि स्पैट के ट्रायल सितंबर माह में शुरू किए जाने थे। मगर प्रदेश
15 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों को लेकर तिथि निर्धारित
नहीं की गई। जिससे स्पैट ट्रायल नहीं हुए। खेल एवं युवा मामले विभाग
ने वर्ष 2010 में स्पैट योजना शुरू की थी। योजना के
खिलाड़ियों को छात्रवृति के साथ साथ डे बोर्डिंग और बोर्डिंग
खेल नर्सरी में कोचिंग सुविधा खेल किट दी जाती है। खेल विभाग
राजकीय निजी स्कूलों को बी फार्म भजे जाएंगे। जिसमें फार्म में
स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या कितनी है। इसमें कितने ब्वॉयज
गर्ल्स है। जबकि फार्म बी में खिलाड़ियों का पूरा विवरण
देना होगा। स्पैट ट्रायल में स्कूल स्तर के खिलाड़ियों का भाग
लेना जरूरी होगा।
स्पैट के प्रथम चरण के ट्रायल 1 दिसंबर से स्कूल स्तर पर होंगे। इसके बाद
द्वितीय चरण तृतीय चरण के ट्रायल होंगे। स्पैट ट्रायल में तीन राउंड में
30 मीटर फ्लाइंग, 6 गुणा 10 शटल दौड़, फारवर्ड बेंड एंड रीच, स्टैंडिंग
बोर्ड जंप, स्टैंडिंग वर्टिकल जंप, मेडिसिन बॉल पुट 800 मीटर दौड़ से
खिलाड़ियों को गुजरना होता है। खिलाड़ियों को टेस्ट के दौरान
विभिन्न दौरों से गुजरना होते हैं।
ये मिलेगा स्पैट ट्रायल पास करने पर
खेल विभाग स्पैट ट्रायल पास 8 से 14 आयु वर्ग के
खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रतिमास 15 से 19 आयु वर्ग के
खिलाड़ियों को 2000 रुपये की छात्रवृति देता है। चयनित
खिलाड़ियों को विभाग छात्रवृति के साथ साथ निशुल्क खेल
उपकरण एवं प्रशिक्षण भी देता है। जिला खेल अधिकारी लक्ष्मण
सैनी ने कहा कि स्पैट के ट्रायल से पहले स्कूल स्तर पर और बी फार्म भरे
जाएंगे। जो स्कूलों को भेज जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.