गेस्ट टीचर और पात्र शिक्षकों के मसौदे पर सरकार चितिंत !


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
शिक्षा, परिवहन, पर्यटन राज्यमंत्री रामबिलास शर्मा से विशेष बात, बोले !
गेस्ट टीचर और पात्र शिक्षकों के मसौदे पर सरकार चितिंत !
कुरुक्षेत्र। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मैंने जो कहा था उस पर मैं अडिग हूं, गेस्ट टीचर के मसौदे पर मैने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक एक दिन पहले ही ली है। इस पर विचार चल रहा है। ‘अमर उजाला’ से विशेष बातचीत में हरियाणा के शिक्षा, परिवहन, पर्यटन, तकनीकी शिक्षा और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामबिलास शर्मा ने राज्य के बेरोजगार पात्र शिक्षकों के मुद्दे पर विचार करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि विधानसभा का सत्र तीन नवंबर से शुरू हो रहा है। हरियाणा की नई भाजपा सरकार प्रदेश के हित में कई अहम फैसले लेने जा रही है, इनमें बसों के बेड़े में बड़ा इजाफा करने की भी योजना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई जरूरी कार्य हैं, जिसे राज्य सरकार पूरी शिद्दत के साथ कार्य करेगी। रामबिलास ने विशेष रूप से धर्मनगरी पर चर्चा करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र केंद्र सरकार पर विशेष फोकस कर रही है। इस दिशा में जो भी जरूरी होगा। वह कुरुक्षेत्र के लिए किया जाएगा। रामबिलास ने कुरुक्षेत्र को कर्मस्थली बताया।
चल सकती हैं ओपन डबल डेकर बसें
पिछले एक दशक पहले एनडीए को समर्थन देकर हरियाणा में इनेलो सरकार ने कुरुक्षेत्र में ओपन डबल डेकर बसें चलाने की घोषणा की थी। हालांकि एक दशक पूर्व ये बसें कुरुक्षेत्र से पहले चंडीगढ़ में शुरू हो चुकी है। हरियाणा के नए परिवहन मंत्री रामबिलास शर्मा ने धर्मनगरी के लिए डबल डेकर बसें चलाने की योजना पर विचार करने का भरोसा दिया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.