टीचर के डांटने पर खट्‌टर ने कहा था -पढ़ लिखकर मुझे कौन सा प्रधानमंत्री बनना है।


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
टीचर के डांटने पर खट्‌टर ने कहा था -पढ़ लिखकर मुझे कौन सा प्रधानमंत्री बनना है।
और ये बात मैने भी अपने अध्यापको से बहुत बार कही है 
एक बार की बात है। मनोहर लाल खट्टर भाली आनंदपुर हाईस्कूल में क्लास चल रही थी। अपने गांव के साथियों के साथ मनोहर लाल खट्टर भी वहां थे। पढ़ाने के दौरान मनोहर लाल का ध्यान कहीं ओर चला गया। टीचर ने डांटा तो उन्होंने जवाब दिया कि मास्टर जी, मुझे पढ़ लिखकर कौन सा प्रधानमंत्री बनना है। इस पर टीचर ने कहा था कि अगर मन लगाकर मेहनत करोगे तो प्रधानमंत्री भी बनोगे। मंगलवार को बनियानी में जश्न के दौरान उनके सहपाठियों ने इस बात को साझा किया।
साइकिल से रोहतक जाते थे सब्जी बेचने
खट्टर के छोटे भाई चरणजीत ने बताया कि मनोहर लाल की पढ़ाई का दौर बेहद संघर्षरत था। पिता हरवंश लाल सब्जी उगाते थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.