पूरी सरकार ने रोते हुए शपथ ली सदमे में 16 की मौत, कई गंभीर


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
पूरी सरकार ने रोते हुए शपथ ली
सदमे में 16 की मौत, कई गंभीर
जया के िलए दो दिन में 16 लोगों ने जान दी है। {3 ने फांसी लगाई {1 आत्मदाह {1 जहर खाया {1 बस के आगे कूदा {10 को दिल का दौरा।
पन्नीरसेल्वम पहले पिता के साथ चाय की दुकान चलाते थे। उसी दौरान अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजीआर की नजरों में आए। शशिकला के जरिए वे जयललिता के करीबी बने। 2001 में जयललिता ने राजस्व मंत्री बनाया। तांसी जमीन घोटाले के कारण जब जयललिता को सीएम पद छोड़ना पड़ा तो पन्नीरसेल्वम को कुर्सी सौंपी। लेकिन वे कभी जया की कुर्सी पर नहीं बैठे थे। अलग से कुर्सी लगवाई। इस बार भी वैसा ही होगा। जया की गाड़ी जहां पार्क होती है सेल्वम वहां अपनी गाड़ी खड़ी नहीं करते।
एजेंसी | चेन्नई
पन्नीरसेल्वमने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ 30 मंत्रियों ने भी शपथ ली। जेल में बंद जयललिता को यादकर सभी रोए। शपथ के बाद पूरा कैबिनेट बेंगलुरू जेल में बंद जया से मिलने पहुंचा।
पन्नीरसेल्वम ने जया की फोटो पोडियम पर रख कर सीएम पद की शपथ ली और रो पड़े। बाद में जो भी शपथ लेने आया, वो भी खूब रोया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.