DA 7% hike


www.teacherharyana.blogspot.com (Recruitment , vacancy , job , news) www.facebook.com/teacherharyana
80 लाख सरकारी कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी
80 लाख कर्मचारियों को मिलेगा फायदा केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है। उनके महंगाई
भत्ते (डीए) में सात फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है। अब सिर्फ सरकार से औपचारिक घोषणा होने का इंतजार है। इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों को जुलाई-2014 से कुल 107
फीसदी डीए मिलने जा रहा है।
इससे केंद्र के तकरीबन 80 लाaख
कर्मचारी और पेंशनर लाभान्वित होंगे।
साथ ही केंद्र में औपचारिक घोषणा के बाद राज्यकर्मियों और राजकीय
पेंशनरों को भी इस बढ़ोतरी का लाभ मिल जाएगा।
107 फीसदी मिलेगा डीए
विशेषज्ञों ने जुलाई के पहले हफ्ते में
ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
के आधार पर डीए में सात
फीसदी की संभावित
वृद्धि का आंकलन लगाया था और ‘अमर उजाला’ ने इस बाबत
दो जुलाई के अंक में खबर भी प्रकाशित
की थी। जुलाई में डीए
बढ़ोतरी पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के
आधार
पर तय होती है। मई का सूचकांक 244 था।
जून के सूचकांक में अगर दो अंक की गिरावट
आती तो बढ़ोतरी छह
फीसदी तक सीमित रह
जाती और
सूचकांक 13 अंक बढ़ता तो डीए में आठ
फीसदी की बढ़ोतरी होती।
सिविल एकाउंट्स ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर
तिवारी ने
जो आकलन किया, वह सही निकला। मई के मुकाबले में
जून
का सूचकांक दो अंक बढ़कर 246 पर पहुंच गया और डीए में
सात
फीसदी की बढ़ोत्तरी तय
हो गई। कर्मचारियों को यह लाभ
जुलाई-2014 से दिया जाएगा। कर्मचारियों को वर्तमान में
100 फीसदी डीए मिल रहा है
लेकिन जुलाई से यह बढ़कर 107
फीसदी हो गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.